गुरु अर्जुनदेव की शहादत को याद किया

लखनऊ। श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी एवं के के एन एस मुरमत संगीत अकादमी द्वारा संयुक्त रूप से पारा तिकुनिया चौराहे पर छबील लगाई गई, जिसमें प्रवासी मज़दूरों, स्थानीय कामगारों एवं बसों से आ रहे सैकड़ों लोगों को मीठा शरबत, चावल, दाल, पुलाव, आलू, पूड़ी, केला एवं बिस्कुट के साथ बच्चों के लिए दूध की सेवा की गई।
शहीदों के सिरताज़ गुरु अर्जुनदेव की लासानी शहादत को याद करते हुए निष्काम सेवादारों ने चिलचिलाती दोपहर में लोगों की प्यास बुझाई एवं भूख मिटाने का प्रयास किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times