–डीएम व एमसीएच की 534 तथा डीएनबी की 396 सीटें खाली
–सरकारी व निजी दोनों मेडिकल कॉलेजों में खाली हैं सीटें

सेहत टाइम्स
लखनऊ। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मेडिकल की सुपर स्पेशलिटी सीटों के लिए हुई काउंसलिंग के बात बाद रिक्त रह गईं सीटों के लिए काउंसलिंग का एक अतिरिक्त माप अप राउंड कराने का निर्णय लिया है।
भारत सरकार के अनु सचिव चंदन कुमार द्वारा जारी पत्र में नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव से कहा गया है कि नियमित काउंसलिंग के बाद सुपर स्पेशलिटी की 930 सीटें रिक्त रह गईं हैं, जिनमें डीएम और एमसीएच की 534 तथा डीएनबी की 396 सीटें शामिल हैं, इन रिक्त सीटों में कुछ सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेज की भी हैं।
पत्र के अनुसार रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश के लिए निर्धारित मेरिट का अंक प्रतिशत कम करके काउंसलिंग का माप अप राउंड कराने का निर्णय लिया गया है। इस बारे में नेशनल मेडिकल कमीशन के सचिव से शीघ्र उनकी टिप्पणी मांगी है जिससे आगे की कार्यवाही शुरू की जा सके।
po
