मेदांता अस्पताल में भर्ती मुलायम का ब्लड शुगर लेवल अभी भी ऊपर-नीचे हो रहा
लखनऊ। दिल्ली से सटे हरियाणा स्थित गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में मामूली सुधार हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी निगरानी कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि हालांकि ब्लड शुगर का लेवल अभी कम ज्यादा हो रहा है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि अगले 24 घंटों में उनकी स्थिति और भी बेहतर हो जायेगी। मुलायम को सोमवार को ब्लड शुगर बढ़ जाने के कारण मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था। उन्हें डॉक्टरों ने आईसीयू में भर्ती किया है।
आपको बता दें कि मुलायम सिंह की तबीयत रविवार की शाम को खराब हो गई थी। उन्हें लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था। इसके बाद जांच होने और रिपोर्ट ठीक आने के बाद देर रात दो बजे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गयी थी। लेकिन सोमवार जब फिर तबीयत बिगड़ी तो उन्हें प्राइवेट विमान से दिल्ली लाया गया फिर यहां से उन्हें मेदांता अस्पताल ले जाया गया था।
