Friday , October 13 2023

फ्री मेगा हेल्‍थ कैम्‍प में मंत्री ने बताया स्‍वच्‍छता का महत्‍व

गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया शिविर

लखनऊ। गांधी जयंती के मौके पर हुए विभिन्‍न आयोजनों के क्रम में आज साउथ सिटी स्थित ओम मैटरनिटी सेन्‍टर एंड नर्सिंग होम में एक फ्री मेगा कैम्‍प का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्‍य अतिथि के रूप में आमंत्रित उत्‍तर प्रदेश सरकार की मंत्री स्‍वाती सिंह ने किया। शिविर में करीब 200 लोगों को विभिन्‍न चिकित्‍सकों द्वारा देखा गया, तथा आवश्‍यकता अनुसार शुगर, ब्‍लड प्रेशर आदि का परीक्षण और दवाओं का वितरण भी किया गया।

इस मौके पर स्‍वाती सिंह ने लोगों को स्‍वच्‍छता का महत्‍व बताते हुए स्‍वस्‍थ रहने की सलाह दी। शिविर का आयोजन मैटरनिटी सेंटर की संचालिका डॉ आंचल केशरी के नेतृत्‍व में किया गया। इस मौके पर उपस्थित आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्‍यक्ष डॉ पीके गुप्‍ता ने शिविर लगाने की सराहना करते हुए लोगों को स्‍वस्‍थ रहने के गुर बताये। शिविर में जिन चिकित्‍सकों ने मरीजों को देखा उनमें पैथोलॉजिस्‍ट डॉ पीके गुप्‍ता, जनरल सर्जन डॉ कर्नन सवलोक, नेत्र सर्जन डॉ रोहित सक्‍सेना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अखिलेश पाण्‍डेय, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ प्रांजल सक्‍सेना, जनरल फि‍जीशियन डॉ मानवेन्‍द्र, कान, नाक व गला विशेषज्ञ डॉ रजत जैन भी शामिल रहे।