Wednesday , October 11 2023

रंगारंग कार्यक्रम के जरिये दिया स्‍वच्‍छता का संदेश

किशोरावस्‍था में स्‍वच्‍छता के प्रति जागरूकता के लिए वेदान्‍त को सम्‍मान

 

लखनऊ। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति लखनऊ के तत्‍वावधान में स्‍वच्‍छता प्रोत्‍साहन कार्यक्रम की शृंखला के तहत रविवार को एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, लखनऊ स्थित जोन-8 वार्ड संख्‍या 38 विद्यावती वार्ड द्वितीय में रंगारंग प्रस्‍तुति‍यों के माध्‍यम से सवच्‍छता का संदेश दिया गया।

 

स्‍वच्‍छ वातावरण प्रोत्‍साहन समिति के संयोजक सुनील कुमार मिश्रा व स्वच्छ भारत मिशन लखनऊ के ब्रान्ड अम्बेसडर डॉ वैभव खन्ना द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर नागरिकों को स्‍वच्‍छता के बारे में जागरूक किया गया। नागरिकों को बताया गया कि किस तरह से सिर्फ सफाई रखते भर से हम रोगों को दूर रख सकते हैं।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों, गृहणियों, नवयुवकों, किशोरों व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर स्थानीय बच्चों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए मनमोहक नाट्य मंचन, नृत्यों व आकर्षक रंगोली कला एवं कृतियों का प्रदर्शन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि जोन-8 वार्ड संख्या 38 विद्यावती वार्ड द्वितीय की प्रभारी नीता खन्ना रहीं। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के वरिष्ठ नेता व अध्यक्ष लैकफेड दर्जा राज्‍यमंत्री वीरेन्द्र तिवारी तथा स्थानीय सभासद कौशलेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।

 

इस मौके पर अपनी किशोरावस्था में स्वच्छता एवं स्वच्छ वातावरण के प्रति अपार सजगता एवं जागरूकता फैलाने के लिए वेदान्त खन्ना को स्थानीय वरिष्ठ नागरिक सरदार त्रिलोक सिंह के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में पवित्र तुलसी पौध देकर सम्मानित किया गया