Wednesday , October 18 2023

मेडिकोज ने 36 किलोमीटर साइकिल चलाकर दिया स्‍वस्‍थ रहने का पैगाम

विश्‍व हृदय दिवस के मौके पर आयोजित यात्रा में केजीएमयू, लोहिया संस्‍थान, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज व संजय गांधी पीजीआई के 62 मेडिकोज हुए शामिल

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। नेशनल मेडिकोज आर्गेनाईजेशन, अवध एवं कानपुर प्रान्त के संयुक्‍त तत्वावधान में किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सटी,लखनऊ के मेडिकोज ने विश्व हृदय दिवस के अवसर पर, स्वस्थ जीवन शैली 36 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए साइकिल यात्रा का आयोजन किया। इस साइकिल यात्रा में केजीएमयू के साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज और संजय गांधी पी जी आई ने भाग लिया। यात्रा में कुल 62 मेडिकल छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने 44 साइकिल के साथ हृदय रोग, धूम्रपान और जीवनशैली से सम्बंधित बैनर्स के साथ यात्रा पूरी की।

यात्रा की कुल दूरी 36 किलोमीटर, जो कि के जी एम् यू से कुलपति प्रो. एम् एल बी भट्ट,  डीन प्रो.जी पी सिंह ,राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो विजय कुमार, सी एम एस प्रो एस एन संखवार एवं प्रो नीरज मिश्रा के द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। यात्रा पी जी आई, सरदार पटेल डेंटल कॉलेज होते हुए राम मनोहर लोहिया संस्थान पर समाप्‍त हुई।

इस यात्रा में के जी एम् यू के 28, लोहिया संस्थान के 22,पी जी आई के 4  डॉक्टर्स सम्मिलित हुए। हज़रतगंज चौराहे पर भा ज यु मो के राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा के नेतृत्‍व में साइकिल यात्रियों का स्वागत किया गया।

समारोप में लोहिया संस्थान के निदेशक  प्रो.एके त्रिपाठी एवं डॉ. विक्रम सिंह भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन डॉ भूपेंद्र, डॉ प्रभात, डॉ राहुल, डॉ अल्का, डॉ कपिल, अमूल्य, विवेक, डॉ सृष्टि, रोहित और अखिलेश ने किया।