भाटपार रानी के विधायक आशुतोष उपाध्याय ने दिया शीघ्र सुधार का आश्वासन

लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष और विभिन्न सामाजिक कार्यों में लगे रहने वाले डॉ पीके गुप्ता ने पिछले दिनों भाटपार रानी क्षेत्र के गांव माधो छपरा का दौरा किया। इस क्षेत्र में विकास की किरण पहुंचाने के लिए डॉ गुप्ता ने भाटपार रानी के विधायक आशुतोष उपाध्याय से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि विकास की आवश्यकता वाले गांवों के बारे में वहां के रहने वाले लोगों को भी अपनी बात अपने जनप्रतिनिधि तक पहुंचानी चाहिये। उन्होंने बताया कि माधो छपरा में विकास की दरकार को लेकर उन्होंने विधायक से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि मुलाकात अच्छी रही। डॉ गुप्ता ने गांव की बदहाली की तस्वीर को उनके समक्ष पेश किया।

उन्होंने बताया कि विधायक आशुतोष उपाध्याय ने न सिर्फ उनकी बातों को अच्छे से सुना बल्कि आश्वासन भी दिया कि वह पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं, और शीघ्र ही उनके बताये गांव माधो छपरा के साथ ही अन्य गांवों का भी विकास करायेंगे। डॉ गुप्ता ने इस मौके पर गांव वालों से भी आह्वान किया कि विकास कराने के लिए आपको भी जागरूक रहना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता का अवश्य ध्यान रखें क्योंकि चिकित्सक होने के नाते मेरा फर्ज बनता है कि एक स्वच्छता को अपनाकर आप कितने रोगों से अपने को अपने परिजनों को दूर रख सकते हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times