Wednesday , October 11 2023

यूपी में लखनऊ टॉप पर, लगातार बढ़ रहे कोविड के मरीज, मिले 382 नये केस

-पश्चिमी जिलों में भी बढ़ने लगे मरीज, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज में भी 100 से ज्‍यादा नये केस

-पूरे उत्‍तर प्रदेश में मिले 2858 नए मरीज, इस समय 23,357 सक्रिय मरीज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 एक बार फिर अपना सिर उठा रही हैं, हालांकि इस विषय में लगातार चेतावनी दी जा रही है कि‍ संक्रमण की दूसरी लहर को लेकर विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश से लगे राज्‍य दिल्ली में तेजी से मरीज बढ़े हैं। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां राजधानी लखनऊ सहित दिल्ली से लगे हुए जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ी है। एक आध दिन छोड़ दें तो लम्‍बे समय से लखनऊ सबसे ज्‍यादा प्रभावित क्षेत्र बना हुआ है। यहां इस समय 68,504 सक्रिय मरीज हैं।

आज 20 नवंबर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट की बात करें तो उत्तर प्रदेश के 7 जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ऊपर नए मामले मिले हैं, जबकि शेष 68 जिलों में नये मिलने वाले मरीजों की संख्‍या दहाई में है। सात जिलों में राजधानी लखनऊ टॉप पर है। लखनऊ में 382 नए मरीज चिन्हित किये गए हैं जबकि गाजियाबाद में 255, मेरठ में 249, गौतम बुद्ध नगर में 175, कानपुर नगर में 162, वाराणसी में 139 तथा प्रयागराज में 101 नए मरीज पाए गए हैं।

इस अवधि में पूरे प्रदेश में कुल 2858 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं जबकि 20 लोगों के मौत हुई है। इस समय पूरे प्रदेश में 23,357 सक्रिय मरीज है। लखनऊ जिले में बीते 24 घंटों में चार लोगों की मौत हुई है तथा यहां इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 3340 है। लखनऊ में मरीजों की संख्या में वृद्धि की बात करें तो पिछले 6 दिनों में पहले की संख्या अब बढ़कर दोगुनी से ज्यादा हो गई है। यहां 15 नवंबर को 155, 16 नवंबर को 231, 17 नवंबर को 202, 18 नवंबर को 294, 19 नवंबर को 310 तथा आज 20 नवंबर को 382 नए मरीज पाए गए हैं। मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता पैदा कर रही है।