
सेहत टाइम्स
लखनऊ। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई। इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करने और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देने के लिए डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान ने आज 25 अप्रैल को शाम 4 बजे शान्ति मार्च निकाला और 2 मिनट का मौन रखा गया।
शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संस्थान के निदेशक, प्रो0 (डॉ0) सी0एम0 सिंह ने कहा, “इस दुखद घटना से हमें गहरा दुख पहुंचा है।”
शांति मार्च में संस्थान के न्यूज़ संघ के महामंत्री, न्यूज़ संवर्ग, समस्त संविदा कर्मी,समस्त टेक्निकल संवर्ग और समस्त गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। सभी ने एकजुट होकर इस दुखद घटना की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सभी ने एकस्वर से श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ”हम पहलगाम हमले में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देते हैं और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times