-अम्बेडकरनगर में महामाया मेडिकल कॉलेज के मामले में प्रशासन ने गठित की जांच कमेटी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर के महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये गए एक मरीज़ के खाने में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है, इस मामले के बाद मेडिकल कॉलेज में हड़कम्प मच गया, हालांकि यहां के प्रिंसिपल का कहना है कि छिपकली खाना बनाते समय नहीं गिरी है बल्कि बाद में खाने में आयी है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस सम्बन्ध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यहां भर्ती मरीज के खाने में जब छिपकली मिली तो इसकी शिकायत मेडिकल कॉलेज प्रशासन से की गयी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया। प्रशासन ने आनन-फानन में कार्रवाई करते हुए वॉर्ड में खाना बांटने वाले को हटा दिया, साथ ही इस मामले की जांच के लिए 2 सदस्यीय जाँच कमेटी भी बना दी गई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times