Wednesday , October 11 2023

यूनिटी लॉ कॉलेज के विधिक सहायता प्रकोष्‍ठ ने लगाया नि:शुल्‍क विधिक परामर्श शिविर

-ग्राम जेहटा के ग्रामीणों ने विभिन्‍न प्रकार के मुकदमों में ली विधिक सलाह


सेहत टाइम्‍स
लखनऊ।
यूनिटी लॉ कॉलेज बरावन कलॉं, लखनऊ के विधिक सहायता प्रकोष्ठ के द्वारा ग्राम जेहटा, लखनऊ के जरूरत मंद ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श देने के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर में यूनिटी लॉ कॉलेज लखनऊ के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत न्यायाधीश,उच्च न्यायालय इम्तियाज मुर्तजा, उपाध्यक्ष समीना इम्तियाज मुर्तजा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, समन्वयक असमा जावेद, विभागाध्यक्ष मंजरी चन्द्रा तथा महावद्यिालय के निःशुल्क विधिक सहायता केन्द्र के सलाहकारअधिवक्ताअतुल किशोर,वी पी सिंह, रश्मि सिंह तथा महाविद्यालय के विधि संकाय के शिक्षकगण उपस्थित रहे।


सहायता शिविर में ग्रामीणो ने भाग लिया तथाअपने दीवानी, फौजदारी,वैवाहिक मामले, घरेलू हिंसा, पाक्सो इत्यादि से सम्बन्धित मामलो में उचित विधिक परामर्श तथा सहायता प्राप्त की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के प्रभारी सचिव अनुपम कुमार त्रिपाठी के निर्देशानुसार इस विधिक सहायता शिविर का संचालन किया गया जिसमें ग्रामीणो को यह भी प्रेरित किया गया कि वे आगामी 14 मई को आयोजित होने वाली लोकअदालत के द्वारा अपने मामले का निस्तारण करवायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.