-गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव पर उत्तर प्रदेश पंजाबी एकेडमी ने किया सम्मानित
लखनऊ। श्री गुरु तेगबहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव को समर्पित “धरम हेति साका जिन कीआ” समारोह का आयोजन उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी द्वारा रवींद्रालय सभागार में किया गया। इस समारोह में प्रदेश के 40 व्यक्तियों को गुरुवाणी सिख इतिहास, पंजाबी बोली, समाज सेवा आदि के लिए सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में श्री सुखमनी साहिब सेवा सोसाइटी के चेयरमैन सरदार कृपाल सिंह ऐबट को गुरुवाणी और मां बोली पंजाबी के प्रचार प्रसार के लिए सम्मानित किया गया एवं सरदार हरमिंदर सिंह मिन्दी को गुरुमत संगीत की लखनऊ के सात गुरूद्वारों में निशुल्क कीर्तन शिक्षा के लिए शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो हरमिंदर सिंह ने लॉक डाउन में अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए भी हजारों जरूरतमंदों को राशन, पका भोजन, दूध, फल और दवाइयां झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचाई।
पटियाला से आये हुए पंजाब के कलाकारों द्वारा विषयगत नाटिका का मंचन किया गया जिसे रवींद्रालय में उपस्थित जान समूह ने मुक्तकंठ से सराहा। कार्यक्रम के समापन पर गुरु लंगर का आयोजन किया गया।