Saturday , October 14 2023

केजीएमयू कर्मचारियों ने भी एसजीपीजीआई के बराबर वेतन भत्‍ते देने के लिए कुलपति को लिखा पत्र

2016 में हुए शासनादेश के अनुपालन के लिए शासन को पत्र लिखने की मांग

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश शासन ने संजय गांधी पीजीआई के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को एम्‍स दिल्‍ली के बराबर वेतन भत्‍तों को लेकर आदेश आज जारी कर दिया है। इस आदेश के आने के बाद किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय के कर्मचारियों ने भी संजय गांधी पीजीआई के बराबर वेतन व भत्‍ते देने के आदेश जारी करने की मांग की है।

 

कर्मचारी परिषद केजीएमयू के महामंत्री प्रदीप गंगवार ने इस सम्‍बन्‍ध में कुलपति को एक मांग पत्र भेजते हुए कहा है कि 23 अगस्‍त 2016 के आदेश के अनुपालन में अभी तक हम लोगों को सातवें वेतनमान के अनुसार वेतन भत्‍ते नहीं दिये गये हैं।

 

उन्‍होंने कुलपति से अनुरोध किया है कि 23 अगस्‍त 2016 के पत्र के अनुपालन में केजीएमयू में भी शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को भी संजय गांधी पीजीआई के कर्मचारियों के समान 7वें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन भत्‍ते दिलाने के लिए शासन को पत्र भेजने का कष्‍ट करें।