Wednesday , October 11 2023

कल्‍याण सिंह एसजीपीजीआई में शिफ्ट, नौ विशेषज्ञों का पैनल कर रहा देखभाल

-लोहिया संस्‍थान में 3 जुलाई की रात माइनर हार्ट अटैक आने के बाद अगले दिन भर्ती किया गया पीजीआई में

-कल्‍याण सिंह का हालचाल लेने लोहिया संस्‍थान पहुंचे योगी आदित्‍यनाथ और राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्‍याण सिंह का हालचाल जानने लोहिया संस्‍थान पहुंचे

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह को आज 4 जुलाई को लगभग सायं 5:30 पर संजय गांधी पी जी आई के क्रिटिकल केयर मेडिसिन (CCM) के आईसीयू में भर्ती किया गया है। वे लगभग पिछले दो सप्ताह से अस्वस्थ हैं। कल्‍याण सिंह के स्‍वास्‍थ्‍य की देखरेख के लिए निदेशक प्रो धीमन सहित नौ विशेषज्ञों का पैनल बनाया गया है। पीजीआई में शिफ्ट होने से पूर्व जब कल्‍याण सिंह डॉ राम मनोहर लोहिया संस्‍थान में भर्ती थे, तब सुबह उन्‍हें देखने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गये थे। बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी कल्‍याण सिंह का हालचाल जानने लोहिया संस्‍थान पहुंचे।

संजय गांधी पीजीआई द्वारा दी गयी जानकारी में बताया गया है कि यहां पर आने पर उनका रक्तचाप और हृदय गति सामान्य है, लेकिन चैतन्यता का स्तर थोड़ा कम है। पूर्व में विद्यमान उनकी कई व्याधियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें CCM के गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है। यहां नेफ्रोलॉजी, कार्डिऑलाजी,  न्यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरो ऑटोलॉजी के विशेषज्ञों का एक पैनल बनाया गया है, जहां डॉ बनानी पोद्दार, डॉ अफजल अज़ीम, डॉ नारायन प्रसाद, डॉ सुनील प्रधान, डॉ पालीवाल, डॉ ईश भाटिया, डॉ अमित केसरी द्वारा उनकी यथोचित जांच और उपचार शुरू किया गया है। प्रख्‍यात हेपेटोलॉजिस्‍ट एवं निदेशक प्रो आरके धीमन एवं एन्डोसर्जन व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो गौरव अग्रवाल भी उनके उपचार की देखरेख करेंगे।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ रविवार की सुबह कल्‍याण सिंह को देखने लोहिया संस्‍थान पहुंचे

ज्ञात हो पहले कल्याण सिंह को बीती 21 जून को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल पैरालिसिस पैरोटिसिस एवं सेप्सिस की शिकायत के साथ भर्ती किया गया था। संस्थान के मीडिया प्रवक्ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि भर्ती होते ही उन्हें तुरंत एंटीबायोटिक देकर इंफेक्शन और सेप्सिस को नियंत्रित किया गया। उन्‍होंने बताया कि समय के साथ उनके सेप्सिस के सभी पैरामीटर भी नॉर्मल हो गए। उन्होंने बताया कि कल्याण सिंह के मस्तिष्क का सीटी स्कैन कराया गया जिसमें खून का थक्का पाया गया उन्होंने बताया कि 3 जुलाई की रात ब्लड प्रेशर अत्यधिक बढ़ने के कारण उन्हें माइनर हार्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।