
जम्मू कश्मीर और लद्दाख दोनों अब केंद्र शासित प्रदेश
जम्मू कश्मीर पर मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला
लखनऊ/नयी दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का विधेयक पेश किया है। इस विधेयक के तहत जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग कर दिया गया है। इसके तहत अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटाने का भी ऐलान कर दिया गया।
अमित शाह ने अपने बयान में कहा है कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्ज दिया जाए, ताकि यहां रहने वाले लोग अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें। राज्यसभा में गृहमंत्री अमित शाह की इस घोषणा के बाद ही सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने तीखे भाषणों से से सरकार की कड़ी आलोचना की। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच ही गृह मंत्री अमित शाह ने अमित शाह ने आज की कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी दी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times