-पूर्व में भी चुनावों में कोरोना केसेज बढ़ने का हवाला देते हुए की स्थगित करने की मांग
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन पब्लिक सर्विस एम्पलाइज फेडरेशन (इप्सेफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र, महामंत्री प्रेमचंद्र ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र भेजकर कोविड-19 की तेजी से बढ़ती महामारी को देखते हुए पांच राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव को फिलहाल स्थगित करने का आग्रह किया है।
वी.पी. मिश्रा ने चुनाव आयोग को स्मरण कराया है कि विगत वर्ष में जिला पंचायतों के चुनाव में सैकड़ों कर्मचारियों एवं शिक्षक चुनाव ड्यूटी करते हुए अपनी जान गंवा चुके हैं। चुनाव प्रचार एवं वोट देने में सैकड़ों जनता के लोग भी काल के गाल में समा गए थे। जिनका परिवार अनाथ हो गया था। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा एवं सचिव अतुल मिश्रा ने बताया कि पंचायत चुनाव में लगे सैकड़ों कर्मचारी अपनी जान गंवा बैठे थे और हजारों लोग बीमारी के चपेट में आ गए थे।
ऐसे में पदाधिकारियों ने बढ़ती बीमारी को देखते हुए विधानसभा चुनाव को स्थगित करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि इस महामारी में चुनाव ड्यूटी पर जाने को कोई भी कर्मचारी एवं शिक्षक तैयार नहीं है।