-20 अप्रैल से ई लर्निंग व वाट्स-एप वर्चुअल क्लास शुरू करने के निर्देश

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने निर्देश दिये हैं कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित सत्र 2019-20 के लिए कक्षा-6, 7, 8, 9 व 11 के समस्त छात्रों को अगले कक्षा में प्रोन्नत किया जाये। इसके साथ ही कक्षा 9, 10, 11 व 12 के बच्चों की पढाई ई-लर्निग व वाट्स-एप वर्चुअल क्लास के माध्यम से अगामी 20 अप्रैल से प्रारम्भ करा दी जायें।
डॉ शर्मा ने ये निर्देश सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में माध्यमिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रदेश में लागू लॉक डाउन के दौरान माध्यमिक शिक्षा परिशद् के विद्यार्थियों को निर्बाध रूप से शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध ई-कंटेंट के माध्यम से पढा़या जा सकता है। इसको अंगीकार करने के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत की जायें, ताकि कक्षा-6, 7 व 8 के विद्यार्थी इसका लाभ प्राप्त कर सकें। उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉक डाउन अवधि में विद्यार्थियों की सहायता के लिए दूरदर्शन सशक्त माध्यम साबित हो सकता हैं। इस पहलू पर भी विचार हो सकता है।
इस बैठक में प्रमुख सचिव, माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला सहित विभागीय अधिकारीगण शामिल रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times