Wednesday , October 11 2023

और बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटों में यूपी में 15,353 नये मामले, 67 लोगों की मौत

-राज्‍य में सर्वाधिक 4444 मामले लखनऊ में, 31 मौतें भी

-वाराणसी में 1740, प्रयागराज में 1565, कानपुर में 881 नये मरीज  मिले

अमित मोहन प्रसाद

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमित होने वाले मरीजों और संक्रमण से मौत के रोज नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में उत्तर प्रदेश में 15353 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण से 67 लोगों की मृत्यु भी हुई है। इसके साथ ही अब तक उत्तर प्रदेश में हुई मौतों का कुल आंकड़ा 9152 हो गया है। राजधानी लखनऊ का हाल सबसे ज्यादा बेहाल है यहां 4444 नए मरीज पता चले हैं जबकि 31 रोगियों की मौत हुई है।

11 अप्रैल को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार जिन 67 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें लखनऊ में 31, प्रयागराज में 9, कानपुर नगर में 8 के अलावा गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, चंदौली में दो-दो लोगों की तथा वाराणसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, बलिया, अयोध्या, लखीमपुर खीरी, जौनपुर, देवरिया, रायबरेली, गाजीपुर, रामपुर, बस्ती और कन्नौज में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

प्रदेश में इस दौरान मिले 15,353 केसों में सर्वाधिक 4444 लखनऊ में जबकि प्रयागराज में 1565, वाराणसी में 1740, कानपुर नगर में 881, गाजियाबाद में 155, गौतम बुद्ध नगर में 219, मेरठ में 255, गोरखपुर में 390, बरेली में 221, मुरादाबाद में 188, झांसी में 291, आगरा में 140, सहारनपुर में 140, मुजफ्फरनगर में 152, बलिया में 222, बाराबंकी में 105, मथुरा में 138, जौनपुर में 162, रायबरेली में 210, गाजीपुर में 142, चंदौली में 214, गोंडा में 126, सोनभद्र में 133, सुल्तानपुर में 168, सीतापुर में 102, बांदा में 221, बहराइच में 103, ललितपुर में 133, मिर्जापुर में 210 मरीजों के अलावा शेष जिलों में मिलने वाले नये मरीजों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है।

कोविड हेल्‍पलाइन नम्‍बर-18001805145  

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव ‘चिकित्सा एवं स्वास्थ्य‘ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 2,03,780 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,67,61,069 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15,353 नये मामले आये हैं। प्रदेश में कोरोना के 71,241 एक्टिव मामले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,11,622 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 72,72,734 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 12,42,562 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 85,15,296 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।


श्री प्रसाद ने बताया कि इस समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। चूंकि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। मास्क का प्रयोग समाज के प्रति जिम्मेदारी व सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन है। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नम्बर 18001805145 पर सम्पर्क करे।