Tuesday , October 24 2023

24 घंटों में यूपी में 606 लोग आये कोविड-19 संक्रमण की गिरफ्त में, 11 मौतें भी

-593 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 ने उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में 606 नए रोगियों को अपना निशाना बनाया है, इस दौरान 11 लोगों की मौत भी हुई है इस प्रकार कोरोना संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या 660 पहुंच गई है।

संचारी रोग विभाग के कंट्रोल रूम से जारी रिपोर्ट के अनुसार 27 जून की अपराहन 3:00 बजे से 28 जून की अपराहन 3:00 बजे तक 24 घंटों में जिन 11 लोगों की मौत हुई है उनमें झांसी में दो तथा मेरठ, गौतम बुद्ध नगर, कानपुर नगर, मुरादाबाद, संभल, गाजीपुर, गोरखपुर, बरेली तथा इटावा में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु होने की खबर है। नए संक्रमित पाये गये 606 मरीजों की बात करें तो एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज गौतम बुद्ध नगर में पाए गए हैं, यहां 82 नए मामले सामने आए हैं। इसके अतिरिक्त गाजियाबाद में 60, लखनऊ में 43, आगरा में 11, मेरठ में 21, कानपुर नगर में 29, सहारनपुर में दो, फिरोजाबाद में दो, मुरादाबाद में नौ, वाराणसी में 15, रामपुर में 10, जौनपुर में दो, बस्ती में दो, बाराबंकी में आठ, अलीगढ़ में 4, हापुड़ में 10, बुलंदशहर में 23, सिद्धार्थनगर में 7, अयोध्या में दो, गाजीपुर में एक, आजमगढ़ में 12, बिजनौर में 21, प्रयागराज में पांच, संभल में 9, बहराइच में एक, संत कबीर नगर में दो, प्रतापगढ़ में एक, मथुरा में 10, सुल्तानपुर में पांच, गोरखपुर में 10, मुजफ्फरनगर में चार, देवरिया में तीन, रायबरेली में 4, अमरोहा में दो, अंबेडकरनगर में दो, बरेली में 10, इटावा में 23, हरदोई में दो, महाराजगंज में एक, फतेहपुर में तीन, कौशांबी में तीन, कन्नौज में एक, शामली में पांच, बलिया में एक, जालौन में पांच, बलरामपुर में 3, भदोही में 7, झांसी में 15, चित्रकूट में एक, मैनपुरी में पांच, मिर्जापुर में 6, फर्रुखाबाद में सात, उन्नाव में तीन, बागपत में 17, एटा में दो, हाथरस में एक, मऊ में 12, चंदौली में दो, कानपुर देहात में दो, कासगंज में 24, कुशीनगर में चार, सोनभद्र में चार और हमीरपुर में 3 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनके अलावा इन 24 घंटों में 593 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया, इस प्रकार अब तक कुल डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 14808 हो गई है। इस समय 6679 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।