Monday , October 23 2023

उत्‍तराखंड के चिकित्‍सकों के समर्थन में आईएमए ने बांधा काला फीता

क्‍लीनिकल स्‍टेब्लिशमेंट एक्‍ट के विरोध में उत्‍तराखंड में विरोध हड़ताल पर हैं चिकित्‍सक

 

लखनऊ। इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन हेडक्‍वार्टर नई दिल्ली के आह्वान पर देशव्यापी एकजुटता दिवस की घोषणा पर लखनऊ आईएमए में 21 फरवरी को आईएमए के सभी चिकित्सक क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेन्ट एक्ट के विरोध में काला फीता बाधकर विरोध जताया।

 

अध्यक्ष आईएमए लखनऊ के अध्‍यक्ष डॉ जीपी सिंह ने यह घोषणा की कि हम सभी चिकित्सक आईएमए उत्तराखंड के साथ है और कहा कि सरकार को ध्यान आकर्षित कराना चाहते हैं कि चिकित्सकों की मांगें अवश्य पूरी करे नहीं तो जनता पर इलाज का पड़ने वाला लोड बहुत अधिक हो जायेगा शहर के सारे छोटे और मध्यम अस्पताल बंद हो जायेंगे।

 

आईएमए लखनऊ के सचिव डा जेडी रावत ने कहा कि आज पांच दिन से उत्तराखंड राज्य के क्लीनिक और छोटे और मध्यम अस्पताल बंद करके अपने नैदानिक प्रतिष्ठान अधिनियम की लड़ाई लड रहे हैं वहा पर जनता इलाज के लिए भटक रही है उसकी सारी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी।