-एनटीप्रोबीएनपी कार्डियक मार्कर ब्लड टेस्ट से करें हृदय रोग या श्वास रोग की पुष्टि
-इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में हुआ सीएमई व स्टेट रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित सी.एम.इ.एवं स्टेट लेवल रिफ्रेशर कोर्स में लखनऊ के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भागीदारी की इसमें सेंट मैरी अस्पताल लक्ष्मणगंज के संचालक, सीनियर कन्सल्टेंट व आईएमए लखनऊ के एडीटर डॉ शाश्वत विद्याधर ने ‘रोल ऑफ कार्डिएक मार्कर एनटी-प्रोबीएनपी इन हार्ट फेलियर’ विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया।


आईएमए में 23 मार्च को आयोजित व्याख्यान में डॉ शाश्वत विद्याधर ने बताया कि अगर मरीज़ को सांस की दिक्कत हो रही हैँ तो यह हृदय रोग हैँ अथवा श्वास रोग, इसका पता अगर इकोकार्डियोग्राफी (ईसीजी), चेस्ट एक्सरे में नहीं चलता हैँ तो इसकी पुष्टि एनटीप्रोबीएनपी कार्डियक मार्कर ब्लड टेस्ट से की जा सकती है।
कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे प्रारम्भ हुआ। इसमें कुल 23 चिकित्सा विषय कवर हुए। इन विषयों में समय-समय की बीमारियों, हृदय से सम्बंधित, पालेटिव केयर कैंसर की आखरी स्टेज, डायबिटिज, नेत्र रोग, हेयर ट्रान्सप्लांट, नशा, मोबाइल फोन से हो रहे नुकसान, महिला स्वास्थ्य, टीबी आदि विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में लगभग 100 डॉक्टरों ने भाग लिया।
सीएमई का उद्धाटन पूर्व अध्यक्ष डॉ रुखसाना खान के द्वारा किया गया। अध्यक्ष डॉ सरिता सिहं ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर साइंटिफिक कमेटी के सलाहकार डॉ जी पी सिहं, साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन डॉ जेडी रावत, निवर्तमान अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल, अध्यक्ष निर्वाचित डा० मनोज कुमार अस्थाना ने आयोजन की सराहना की और कहा कि इस से डाक्टरों के ज्ञान में वृद्धि होती है, इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिये। आईएमए लखनऊ के सचिव डा संजय सक्सेना ने ‘स्वच्छ एवं स्वस्थ लखनऊ’ बनाने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में सचिव डॉ संजय सक्सेना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ गुरमीत सिंह एवं डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी ने किया।
