Friday , October 13 2023

संक्रामक रोगों से बचाव के लिए स्‍कूली बच्‍चों को पिलायी गयी होम्‍योपैथिक दवा

आयुष आपके द्वार योजना के तहत रसूलपुर सादात की होम्‍योपैथिक डिस्‍पेंसरी में लगा शिविर

लखनऊ। होम्‍योपैथिक दवा में रोगों को न सिर्फ ठीक करने बल्कि उन्‍हें रोकने का भी दम है। आजकल बरसात का मौसम चल रहा है, इस मौसम में संक्रामक रोग होने का खतरा बढ़ जाता है। इसी खतरे के मद्देनजर बच्‍चों की जांच कर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए रसूलपुर सादात स्थित राजकीय प्राइमरी स्‍कूल के बच्‍चों को दवा पिलायी गयी। साथ ही साथ इन बच्‍चों का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण भी किया गया।

राजधानी स्थित राजकीय होम्‍योपैथिक चिकित्‍सालय रसूलपुर सादात की वरिष्‍ठ चिकित्‍सा अधिकारी डॉ ममता सचान के नेतृत्‍व में ‘‘आयुष आपके द्वार’’ योजना के अंतर्गत चिकित्‍सालय में क्षेत्र के राजकीय प्राइमरी स्‍कूल के बच्‍चों का फ्री स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया तथा 102 बच्‍चों को मलेरिया, फाइलेरिया, दस्त, दिमाग़ी बुखार, खसरा आदि रोगों से बचाव के लिए प्रतिरोधक दवाएं पिलाई गयीं साथ में बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों से बचाव के लिए भी जानकारी दी गयी। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या नीमा विष्ट, अस्पताल के फार्मासिस्ट जयप्रकाश सहित अस्पताल के कर्मचारी व अध्यापक मौजूद थे।