-केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने बांटा बूस्टर डोज

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश राज्य भण्डारागार निगम, मुख्यालय में कोरोना बचाव के उद्देश्य से होम्योपैथिक दवा का बूस्टर डोज वितरित किया। उन्होंने बताया कि शरीर की रोग प्रतिरोधन क्षमता बढ़ाने के लिए इस दवा के लिए आयुष मंत्रालय ने भी सलाह दी है।
डॉ वर्मा ने बताया कि आज कार्यालय में लगभग 350 अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवा दी गयी है। यह बूस्टर डोज है, एक माह पूर्व यहां पर पहली डोज की दवा वितरित की गई थी। यह बूस्टर खुराक निगम के प्रबंध निदेशक श्रीकांत गोस्वामी को वितरण के लिए सौंपी गई।
डॉ वर्मा ने निगम के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिंग बनाये रखने, मास्क लगाने, साबुन-पानी या सेनिटाइजर से हाथ साफ करने, बिना मतलब घर से न निकलने, विटामिन सी युक्त पौष्टिक भोजन करने एवं सरकार द्वारा जारी अन्य उपायों को अपनाने की भी सलाह दी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times