Wednesday , October 11 2023

हेल्‍थ सिटी स्‍माइल ट्रेन का हेल्‍दी क्रिकेट खेल अभियान जारी

-एक और टी-20 मैच आयोजित, नजदीकी मुकाबले में मीडिया इलेवन विजयी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। हेल्थ सिटी स्‍माइल ट्रेन का T20 क्रिकेट मैच खेलने का अभियान टी20 के अंदाज में ही जारी है। रविवार 16 फरवरी को भी हेल्थ सिटी स्‍माइल ट्रेन ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया लखनऊ के साथ एक T20 मैत्री क्रिकेट मैच खेला। रोमांचक मुकाबले में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया ने यह मैच जीत लिया।

मोहनलाल गंज स्थित स्‍पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) स्‍टेडियम में खेले गये इस मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। इनमें ओपनर मयूर ने 64 रनों की आकर्षक पारी खेली उनके अलावा विशाल, पवन और रोहित ने 22-22 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में हेल्‍थ सिटी स्‍माइल ट्रेन की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई और एक नजदीकी मुकाबले वाले मैच में 12 रनों से हार गई। मैच में मैन ऑफ द मैच रहे मयूर, सबसे तेज गेंदबाज दोनों टीमों के साथ ही राजीव, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक बृजेश, ऋषि, सर्वाधिक सक्रिय क्षेत्ररक्षण के लिए आशीष तथा सर्वाधिक समर्पित प्रतिभागी के लिए नवीन को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी प्रदान की गयी। हमेशा की तरह नायाब अंदाज में कमेंट्री का दायित्व डॉ आदर्श कुमार ने निभाया।

इससे पूर्व मैच में मुख्य अतिथि समाजसेवी व क्रिकेट के प्रबल प्रोत्साहक अजय तुलसी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएचओ मोहनलालगंज जीडी शुक्ला ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मैच के प्रबंधक इंद्रसेन सिंह तथा जलपान प्रबंधक दीपक सिंह के अलावा हेल्थ सिटी स्माइल ट्रेन के सदस्य वेंकटेश, राकेश कुमार शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, रमेश कुमार सोनी, मोहम्मद शब्बू, पुष्पेंद्र सिंह ने अपना विशिष्ट योगदान दिया।

दोनों टीमों इस प्रकार रहीं

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया

कप्तान पवन सिंह, विशाल, मयूर, रोहित सिंह, राजीव श्रीवास्तव, राधे कृष्ण त्रिपाठी, आशीष, गगन मिश्रा, अनुभव मिश्रा, मनीष मिश्रा, मार्तंड सिंह व अर्जुन श्रीवास्तव।

स्माइल ट्रेन हेल्थ सिटी

कप्तान डॉ वैभव खन्ना, डॉ हिमांशु कृष्णा, डॉ सुबोध कुमार, डॉ एसपीएस तुलसी, पुलकित, सुनील मिश्रा, नवनीत गौर, अभिषेक यादव, नवीन जायसवाल, बृजेश, शिवप्रसाद और मोहम्मद शब्बू।