Wednesday , December 3 2025

जैसा मोटापा वैसा उपचार, करेगा हेल्थसिटी विस्तार

-कॉम्प्रिहेंसिव प्रोग्राम लांच, इंदौर के डॉ. मोहित भंडारी के साथ कोलेबोरेशन 

-लांचिंग में एक मरीज की बेरियाट्रिक सर्जरी, चार मरीजों को खिलाया गैस्ट्रिक बैलून 

सेहत टाइम्स 

लखनऊ। महामारी का रूप लेते जा रहे मोटापे के रोग के उपचार के लिए हेल्थसिटी विस्तार सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर ने आज एक विस्तृत योजना लांच की, इसके तहत मरीज की डाइट निर्धारित करते हुए जरूरत के अनुसार विभिन्न उपचार की विधियों जैसे काउंसिलिंग, व्यायाम, दवा, गैस्ट्रिक बैलून, एंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी अथवा बेरियाट्रिक सर्जरी से किया जायेगा‌। हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तरीके से मोटापा घटाने के लिए आज हेल्थसिटी विस्तार ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मशहूर बैरियाट्रिक, मेटाबोलिक और रोबोटिक सर्जन इंदौर के डॉ. मोहित भंडारी के साथ कोलेबोरेशन किया। इस मौके पर डॉ मोहित भंडारी ने एक मरीज की बैरियाट्रिक सर्जरी की तथा चार मरीजों को गैस्ट्रिक बैलून खिलाया।

 

इस मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी हेल्थसिटी विस्तार के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ संदीप कपूर ने दी। उन्होंने कहा कि अस्पताल ने पेशेंट केयर की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखते हुए एक वर्ष में ही अत्याधुनिक तरीके से मोटापा घटाने के लिए की जाने वाली बेरियाट्रिक सर्जरी की सुविधा शुरू किये जाने में सफलता हासिल की है। हमें उम्मीद है कि अस्पताल में शुरू की गयी अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बेरियाट्रिक सर्जरी एक नया अध्याय लिखेगी।

 

उन्होंने कहा कि डॉ मोहित भंडारी के साथ हुई यह पार्टनरशिप इस बात को दर्शाती है कि हेल्थसिटी विस्तार इस इलाके के सबसे तेज़ी से बढ़ते टर्शियरी केयर हॉस्पिटल में से एक के तौर पर अपनी जगह मजबूत कर रहा है। डॉ कपूर ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में मोटापा, टाइप-2 डायबिटीज़ और लाइफस्टाइल से जुड़ी बीमारियां तेज़ी से बढ़ रही हैं, ऐसे में हेल्थसिटी विस्तार लखनऊ और उसके बाहर के मरीज़ों को वर्ल्ड-क्लास, कॉम्प्रिहेंसिव और मिनिमली इनवेसिव ट्रीटमेंट सॉल्यूशन देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि लखनऊ और आस-पास के जिलों के लोग अब राज्य से बाहर जाये बिना इंटरनेशनल-क्वालिटी वाली बेरियाट्रिक और मेटाबोलिक केयर पा सकते हैं।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहक बैरिएट्रिक्स एंड रोबोटिक्स के डायरेक्टर और चीफ सर्जन, डॉ. मोहित भंडारी ने कहा कि हेल्थ सिटी विस्तार लखनऊ मरीज़ों की देखभाल में बेहतरीन इलाज देने के हमारे विज़न को शेयर करता है। हम साथ मिलकर कॉम्प्रिहेंसिव और मिनिमली इनवेसिव वेट-लॉस सॉल्यूशन देंगे जो लोगों को मोटापा कम करने, उनकी हेल्थ सुधारने और सुरक्षित व एडवांस्ड ट्रीटमेंट ऑप्शन के साथ उनकी ज़िंदगी बदलने में मदद करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके तहत विभाग एडवांस्ड सर्विसेज़ की पूरी रेंज देगा, जिसमें शामिल हैं:

 

➢ स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी, गैस्ट्रिक बाईपास, मिनी-गैस्ट्रिक बाईपास जैसी बेरियाट्रिक सर्जरी

➢ टाइप-2 डायबिटीज़ से राहत के लिए मेटाबोलिक सर्जरी

➢ लेटेस्ट एंडोस्कोपिक वेट-लॉस प्रोसीजर (गैस्ट्रिक बैलून, एंडोस्कोपिक स्लीव गैस्ट्रोप्लास्टी – ESG)

➢ GLP-1 मॉलिक्यूल्स वाले खास मेडिकल वेट-लॉस सॉल्यूशन

➢ स्ट्रक्चर्ड ओबेसिटी और न्यूट्रिशन मैनेजमेंट प्रोग्राम

➢ लाइफस्टाइल में बदलाव के लिए काउंसलिंग और पेशेंट सपोर्ट ग्रुप

➢ लंबे समय तक फॉलो-अप और सर्जरी के बाद सपोर्ट

 

पेट में जाने के बाद इस बैलून मेंगैस्ट्रिक बैलून से ट्रीटमेंट के बारे में डॉ. मोहित भंडारी ने बताया कि यह एक ओपीडी प्रोसेस है इसमें मरीज को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ती है उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में मरीज को बैलून वाला कैप्सूल खिलाया जाता है पेट में जाने के बाद इस बैलून में 550 मिली लीटर पानी भर दिया जाता है, यह बैलून 4 महीने बाद स्वत: निकल जाता है। इससे 20 से 30 प्रतिशत मोटापा कम होता है।

 

अस्पताल के चीफ ऑफ सर्जरी डॉ केबी जैन ने इस कोलेबोरेशन पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह सुविधा विशेषकर उन मरीजों के लिए अपने स्वास्थ्य में बदलाव में सहायक होगी जिन्हें वजन घटाने के लिए उपायों की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोटापा आज डायबिटीज, अनियंत्रित ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, लिवर की बीमारियों की मुख्य वजह बनता जा रहा है, ऐसे में मोटापा घटाने के एक समाधान से अनेक समाधान निकाले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विस्तृत योजना लांच होने से प्रत्येक प्रकार के रोगी उसके लिए उचित उपचार पा सकेंगे।

 

हॉस्पिटल के इंटीग्रेटेड अप्रोच पर रोशनी डालते हुए, एंडोस्कोपी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के चीफ कंसल्टेंट, डॉ. अभिनव कुमार ने कहा कि भारत में बढ़ते मोटापे की महामारी को देखते हुए, अस्पताल में स्थापित इस सेंटर का मकसद सर्जिकल और नॉन-सर्जिकल वेट-लॉस सॉल्यूशन, दोनों के लिए एक लीडिंग हब बनना है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस सेफ्टी, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और लंबे समय तक चलने वाले मरीज़ों के नतीजों पर रहेगा। ज्ञात हो डॉ. अभिनव कुमार हेल्थसिटी विस्तार में ओबेसिटी (मोटापा) क्लिनिक के हेड भी हैं, जो मरीज़ों के लिए उचित उपचार की राह और उनके फॉलो-अप केयर के बीच आसान तालमेल सुनिश्चित करते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेन्स में अस्पताल के डॉ के पी चंद्र और डॉ अरुण पांडे ने मोटापा एंडोक्राइनोलाजी की नई-नई दवाओं के बारे में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.