Wednesday , October 11 2023

प्राथमिकता के आधार पर होगा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की समस्‍याओं का निराकरण

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से मिला

लखनऊ राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के महामंत्री अतुल मिश्रा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सभी संघों के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल आज प्रमुख सचिव चिकित्सा देवेश चतुर्वेदी से विकास भवन उनके कक्ष में मिलकर पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया ।

प्रमुख सचिव ने कहा कि विभाग के कर्मचारियों की मांगों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस संवेदनशील विभाग में अधिकारी कर्मचारी को टीम के रूप में साथ साथ कार्य करते हुए मरीजो की बेहतर सेवा करनी होगी जिससे विभाग को उन्नति की तरफ ले जाया जा सके।

प्रतिनिधि मंडल कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्रा के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल में परिषद के अध्यक्ष सुरेश रावत, महामंत्री अतुल मिश्रा, संगठन प्रमुख केके सचान, प्रमुख उपाध्यक्ष एवं राजकीय फार्मेसिस्ट महासंघ के अध्यक्ष सुनील यादव, नर्सेज संघ के महामंत्री अशोक कुमार, ऑप्टोमेट्रिस्ट संघ के सर्वेश पाटिल, फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री अनिल कुमार, कुष्ठ सेवा के अध्यक्ष सतीश यादव, एक्स रे एसोसिएशन के महामंत्री आर के पी सिंह, राम मनोहर कुशवाहा, जीसी दुबे, दिनेश कुमार, दिनेश सेठ, सुनील यादव, कमल आदि उपस्थित थे।