Friday , May 30 2025

हर्ष वर्धन अग्रवाल को मिला ‘विज़नरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025’ सम्मान

-दो दशकों से जमीनी स्तर पर अपने कार्यों से समाज का चेहरा बदलने में जुटे हैं हर्ष वर्धन

सेहत टाइम्स

लखनऊ/नई दिल्ली।  दो दशकों से चुपचाप जमीनी स्तर पर अपने कार्यों से समाज का चेहरा बदलने में जुटे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल को देश के नायकों को पहचान देने वाले ‘विज़नरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025’ से सम्मानित किया गया है। हर्ष वर्धन को यह सम्मान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने प्रदान किया।

20 मई को गोल्डेन स्पैरो संस्था द्वारा आकाशवाणी भवन, नई दिल्ली में आयोजित प्रतिष्ठित समारोह में हर्ष वर्धन अग्रवाल को दिये गये इस ‘विज़नरी इंडियन अवॉर्ड्स 2025’ सम्मान उनके दूरदर्शी नेतृत्व, मानवीय दृष्टिकोण और निःस्वार्थ सेवा के लिए प्रदान किया गया — एक ऐसा योगदान जो शब्दों से नहीं, कर्मों से बोलता है।

समारोह में पद्मश्री डॉ बी. के. जैन, मलय पिट, डॉ तिलक तंवर, ध्यानयोगी ओमदासजी महाराज, डॉ गुल्ला सूर्य प्रकाश, डॉ पुष्पेंद्र प्रताप सिंह, प्रोफेसर अब्दुल लतीफ, डॉ विद्युत शाह, डॉ सुरेश कुमार पांडे, डॉ हेमंत राय बिरादर, कर्नल प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता, डॉ पशुमारथी विट्ठल, डॉ मिलिंद संपगांवकर, विश्व मोहन सिंह, प्रोफेसर अनिल मित्रा, राम मंजी सवानी, आर्यपुत्र डॉ सुधीर शर्मा, डॉ अनंता सिंह रघुवंशी, आर. जे. आरती मल्होत्रा तथा देशभर की जानी-मानी हस्तियाँ, बुद्धिजीवी, समाजसेवी और युवा प्रेरणाएँ उपस्थित रहीं, जिन्होंने इस पल को ऐतिहासिक बना दिया।

आपको बता दें कि हर्ष वर्धन अग्रवाल, विगत दो दशकों से स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत हैं। उन्होंने हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से उन अनगिनत लोगों को आशा और सहारा दिया है, जिन्हें समाज ने अक्सर अनदेखा कर दिया। मोबाइल हेल्थ वैन, स्लम क्षेत्र में शिक्षा, महिलाओं के लिए स्वावलंबन अभियान, दिव्यांगजनों के लिए सेवाएं तथा सांस्कृतिक जागरूकता जैसे सैकड़ों प्रयासों से वे एक जनआंदोलन की तरह समाज में कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.