-मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के 64वें वार्षिक दिवस पर मिला स्वर्ण पदक

सेहत टाइम्स
लखनऊ। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली के 64वें वार्षिक दिवस पर डॉ कीर्ति नौसरान को एमएस ऑप्थेलमोलॉजी पूरा करने पर गोल्ड मेडल से नवाजा गया है।
आर्किटेक्ट योगिता नौसरान व डॉ अनिल नौसरान की सुपुत्री डॉ कीर्ति को बेस्ट पीजी स्टूडेंट इन ऑप्थेलमोलॉजी के लिए डॉ साधूराम गुप्ता एमबीई गोल्ड मेडल प्रदान किया गया है। डॉ कीर्तिने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली से की है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times