Wednesday , October 11 2023

होम्‍योपैथिक डॉक्‍टरों से फोन पर फ्री परामर्श सुविधा भी 31 मई तक बढ़ी

-पेट रोग, मानसिक समस्याओं, अनिद्रा, जोड़ों के दर्द, बच्चों-महिलाओं के रोगों पर अब तक डेढ़ हजार लोग ले चुके परामर्श

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। राजधानी में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन-4 के चलते आमजन को इलाज में असुविधा न हो। इसके लिए अपनी बीमारी के बारे राजधानी के होम्योपैथिक विशेषज्ञों से निःशुल्क परामर्श 31 मई तक ले सकते हैं। यह जानकारी केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के पूर्व सदस्य डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने दी।

डॉ अनुरुद्ध वर्मा ने शरीर की इम्युनिटी बढ़ाकर कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा बताई गई होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 डाॅक्टर के परामर्श से लेने तथा सरकार द्वारा बताए गए अन्य उपायों जैसे सामाजिक दूरी रखने, माॅस्क लगाने, घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है।

उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल से आज तक करीब 1500 लोगों ने परामर्श प्राप्त किया। जिसमें ज्यादातर लोगों ने पेट रोग, मानसिक समस्याओं, अनिद्रा, जोड़ों के दर्द, कोरोना से बचाव, खानपान, बच्चों की समस्याओं, महिला रोगों आदि के बारे में जाना।
उन्होंने बताया कि रोजाना दोपहर 12 से 2 बजे तक डॉ अनुरुद्ध वर्मा 9415075558, डॉ राजुल सिंह 9450515432, डॉ निशांत श्रीवास्तव 9956007700, डॉ अरुण प्रकाश 8299106159, डॉ एचजी जोशी 7905213055, डॉ पंकज श्रीवास्तव 9415085896, डॉ सौरभ मेहरोत्रा 9936236421 से ऊपरोक्त नंबरों पर नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया जा सकता है।