Saturday , October 14 2023

डॉ श्रीकांत श्रीवास्‍तव को रॉयल कॉलेज ऑफ साइकेट्रिस्ट से फेलोशिप

महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘FRCPsych’ की तरफ से फेलोशिप

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के वृद्धावस्था मानसिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 श्रीकांत श्रीवास्तव को रायॅल कॉलेज ऑफ साइकेट्रिस्ट के मुख्य उददे्श्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘FRCPsych’ की तरफ से फेलोशिप मिली है। डॉ श्रीकांत श्रीवास्तव को यह फेलोशिप का निर्णय 20 सितंबर 2018 को हुई नामांकन समिति की बैठक में लिया गया।

 

बता दें कि डॉ श्रीवास्तव ने साल 2003 में रायॅल कॉलेज ऑफ साइकेट्रिस्ट में मेंम्बरशिप ली थी। इसके बाद उनके काम के आधार पर उन्हें यह फेलोशिप दी गई है। डॉ श्रीवास्तव मानसिक विभाग एवं वृद्धावस्था मानसिक विभाग के पहले ऐसे डॉक्टर हैं, जिन्हें इस फेलोशिप के लिए चुना गया हैं। इस बात की जानकारी ‘FRCPsych’ के अध्यक्ष प्रोफेसर वेंडी बर्न ने दी।