Saturday , July 13 2024

मातृ एवं शिशु मृत्य दर कम करने में अहम भूमिका है परिवार नियोजन की

-विश्व जनसंख्या दिवस मनाया, परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाने के लिए सारथी वाहन रवाना

सेहत टाइम्स

लखनऊ। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर 11 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आईईए सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत अपर निदेशक, लखनऊ मंडल डा. जीपी गुप्ता और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से परिवार नियोजन जागरूकता वाहन “सारथी वाहन” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर संगोष्ठी भी आयोजित हुयी।

गोष्ठी में लोगों को संबोधित करते हुए डा. गुप्ता ने कहा कि परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रत्येक दम्पति को अपने परिवार की खुशहाली के लिए सशक्त करता है। मातृ एवं शिशु मृत्य दर को कम करने में परिवार नियोजन कार्यक्रम की अहम भूमिका है। परिवार नियोजन द्वारा अनचाहे गर्भ और गर्भ से सम्बन्धित जटिलताओं को कम करने से मातृ मृत्यु 30 फीसद तथा एवं शिशु मृत्य 10 फीसद तक रोकी जा सकती है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. मनोज अग्रवाल ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी विश्व जनसंख्या दिवस “विकसित भारत की नयी पहचान, परिवार नियोजन हर दम्पति की शान” थीम के साथ मनाया जा रहा है। जनपद में 11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवारा मनाया जायेगा जिसके तहत लोगों को परिवार नियोजन सम्बन्धी जानकारी दिए जाने के साथ इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधन भी मुहैया कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल भी लोगों को परिवार नियोजन के लिए जागरूक करें क्योंकि बहुत से लोग स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं लेने के लिए निजी अस्पतालों में जाते हैं।

गोष्ठी में अपने विचार रखते हुए परिवार कल्याण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. बी. एन.यादव ने कहा कि परिवार नियोजन के अस्थायी साधन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों सहित जिला स्तरीय व मेडिकल कॉलेजों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। आशा कार्यकर्ता और एएनएम समुदाय में जाकर लोगों को परिवार नियोजन साधनों की जानकारी देती हैं और लाभार्थी की इच्छानुसार उपलब्ध भी कराती हैं | इसके साथ ही सारथी वाहन, सास-बेटा-बहु सम्मलेन और ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। परिवार नियोजन के स्थायी साधन जैसे महिला और पुरुष नसबंदी की सेवाएं नियत सेवा दिवस के माध्यम से दी जाती हैं।

इस मौके पर स्वयंसेवी संस्था आईपास के राज्य स्तरीय अधिकारी डा. देवेन्द्र ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के इतिहास पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सतीश यादव, जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, पोपुलेशन सर्विसेस इंटरनेशनल (पीएसआई) आईपास, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च(सीफॉर) और निजी चिकित्सा संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.