Saturday , October 11 2025

आरएमएलआई में विशेष ऑर्थोपेडिक सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी प्रारम्भ, सीपीएआई के साथ एमओयू हस्ताक्षरित

-सीपी से ग्रस्त मरीजों की सर्जरी, पुनर्वास और अनुसंधान के लिए मिलकर कार्य करेंगे आरएमएलआई व सीपीएआई

सेहत टाइम्स

लखनऊ। शुक्रवार 10 अक्टूबर को डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (Dr. RMLIMS), लखनऊ और सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI) के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह साझेदारी विशेष रूप से सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के समय हड्‌डी व मांशपेशियों से सम्बन्धित सर्जरी, पुनर्वास एवं सहयोगात्मक अनुसंधान को सशक्त बनाएगी।

मीडिया-पी0आर0 सेल द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस अवसर पर संस्थान के कक्ष संख्या 22 में एक विशेष ऑर्थोपेडिक सेरेब्रल पाल्सी ओपीडी का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक डॉ सीएम सिंह द्वारा किया गया। यह ओपीडी हर सप्ताह बुधवार के दिन सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्ची को समर्पित होगी, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ‌द्वारा जांच, परामर्श, फिजियोथेरेपी, ऑर्थोटिक सहायता और आवश्यकतानुसार सर्जिकल सुझाव दिए जाएंगे। इस मौके पर
डॉ. मंजुषा सिंह, सचिव, सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CPAI), सनी भाटिया, संयोजक, सी पी क्लीनिक, लखनऊ, CPAI, प्रो. (डॉ) विक्रम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो. (डॉ) प्रद्‌युम्न कुमार, डीन, प्रो. (डॉ) सुब्रत चन्द्रा, रजिस्ट्रार, प्रो. (डॉ.) दीपक कुमार, विभागाध्यक्ष, ऑर्थोपेडिक्स विभाग, प्रो. (डॉ) विनीत कुमार, प्रो. (डों) स्वागत महापात्रा व अन्य चिकित्सक, CPAI की कोर टीम के सदस्य, सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

इस आयोजन के तहत उन बच्चों को विशेष ब्रेसेस (ऑर्थोटिक उपकरण) वितरित किए गए जिनका हाल ही में सफल ऑर्थोपेडिक सर्जरी द्वारा उपचार किया गया है। इन ब्रेसेस की मदद से बच्चों को चलने-फिरने में बेहतर सहारा मिलेगा और उनकी दैनिक गतिविधियाँ सहज बनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.