-तीसरे चरण के लॉकडाउन में रेड जोन वाले लखनऊ में यह रहेगी व्यवस्था

लखनऊ। कल 4 मई से लॉकडाउन का तीसरा चरण प्रारंभ हो रहा है, इसमें शहरों को तीन जोन रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में बांटा गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ रेड जोन में है। लखनऊ में कल से क्या व्यवस्था होगी इसके लिए पृथक से आदेश जारी किया गया है। खास बात यह है कि इसमें शराब की एकल दुकान खुलेंगी, लेकिन वहां पर कम से कम कर्मचारियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
इस आदेश में कहा गया है कि शासनादेश के अनुसार अब तक जो व्यवस्था जारी थी वह तो यथावत लागू रहेगी, इसके अतिरिक्त अन्य प्रतिबंध जो लखनऊ में लगाये गये हैं उनमें शहरी क्षेत्र में निर्माण संबंधी गतिविधियां सिर्फ ऐसे स्थलों पर ही की जा सकेंगी जहां पर निर्माण स्थल परिसर में ही श्रमिकों को रहने के लिए अस्थाई आवास की व्यवस्था हो। यानी श्रमिकों को निर्माण स्थल से बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं होगी, इसके अतिरिक्त सभी प्रकार के निर्माण कार्य बंद रहेंगे।
इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में सभी बड़े मार्केट पूर्व की भांति बंद रहेंगे परंतु यदि किसी बड़े मार्केट में आवश्यक वस्तुओं जैसे खाद्यान्न, दूध, सब्जी, फल, दवाइयां, पशु आहार इत्यादि की दुकानें हैं तो सिर्फ उन्हें ही खोलने की अनुमति होगी। एक अन्य बिंदु में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के रिहायशी इलाकों, कॉलोनियों एवं आवासीय परिसर के अंदर स्थित एकल दुकाने खुलेंगी लेकिन उनमें सोशल डिस्टेंसिंग के लिए 2 गज की दूरी नियमानुसार बनाए रखना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र अर्थात नगर निगम सीमा के अंदर मुख्य रोड के दोनों तरफ स्थित मार्केट एवं मार्केट कॉम्प्लेक्स की केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही कुल सकेंगी, इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आबकारी विभाग की मात्र एकल दुकानें प्रात 10:00 बजे से 7:00 बजे तक खुलेंगी एवं वहां सोशल डिस्टेंसिंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। शहरी क्षेत्र में स्थित समस्त निजी कार्यालय अग्रिम आदेशों तक पूर्व की भांति बंद रहेंगे और उनके कर्मचारी घर से रहकर ही कार्य करेंगे।
इसके अलावा शहरी क्षेत्र में स्थित ओपीडी एवं चिकित्सकों को खोलने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा गाइडलाइंस के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्णय लिया जाएगा और उनसे अपेक्षित रहेगा कि निर्धारित एसओपी एवं प्रोटोकॉल के अनुसार ही कार्यवाही करेंगे एक अन्य बिंदु में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र में स्थित हॉटस्पॉट में पूर्व से लागू प्रतिबंधों के साथ व्यवस्था जारी रहेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times