-केजीएमयू के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय ने मनाया पराक्रम दिवस
-नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हुआ काव्यपाठ का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। आज ही के दिन दो साल पूर्व 23 जनवरी 2021 को भारत सरकार द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिवस को पराक्रम दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा हुई। उसी क्रम मे किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय द्वारा आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती (पराक्रम दिवस) के अवसर पर काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रेडियोथेरेपी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर डॉ तीर्थराज वर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों को हमेशा सीखना चाहिए, वो चाहे सामाजिक विषय, वास्तविक जीवन, इतिहास एवं भूगोल से सीखें। उन्होंने कहा कि सही को सही कहना एवं गलत का विरोध किया जाना यही सबको सीखना है।
इससे पूर्व पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता, प्रो अनिल निश्चल द्वारा स्वागत संबोधन देते हुए छात्रों से आह्वान किया गया कि हमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से प्रेरित होना चाहिए। समारोह में सह अधिष्ठाता प्रो अनित परिहार, प्रो अतिन सिंघई एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
काव्य पाठन प्रतियोगिता में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय के कुल 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम स्थान कृष्ण नन्द शुक्ला, द्वितीय स्थान शिवानी सरोज एवं तृतीय स्थान अंशुमान तिवारी को मिला। समारोह का संचालन रचना वर्मा, राघवेंद्र शर्मा, विवेक गुप्ता, रश्मि वर्मा द्वारा किया गया।