-केएसएसएससीआई में ‘महिला सशक्तिकरण एवं स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार’ विषय पर कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में “सेवा पखवाड़ा” के अवसर पर “महिला सशक्तिकरण विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम, संस्थान के निदेशक, प्रो. ऍम.एल.बी.भट्ट की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में “कार्य क्षेत्र में महिलाओं के विशेष अधिकार” विषय पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में अपर्णा यादव (उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शालिनी माथुर (सामाजिक कार्यकर्त्ता) ने अपने विचार प्रस्तुत किए।
अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूकता और स्वास्थ्य की सुरक्षा समाज को सशक्त बनाने का आधार है। शालिनी माथुर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण केवल परिवार ही नहीं, पूरे समाज को मजबूती प्रदान करता है।
निदेशक, प्रो. भट्ट ने भी महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सशक्त नारी ही स्वस्थ एवं प्रगतिशील परिवार की आधारशिला है। कार्यक्रम में संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, कार्यकारी कुलसचिव, चिकित्सक, रेसिडेंट्स, एवं सभी महिला कर्मचारीगण एवं पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times