Wednesday , October 11 2023

लोहिया हॉस्पिटल ब्‍लॉक के कर्मचारी 7 मार्च को करेंगे कार्य बहिष्‍कार

-दिसम्‍बर माह से वेतन न मिलने के विरोध में लिया गया निर्णय

लखनऊ। लोहिया कर्मचारी अस्तित्‍व बचाओ मोर्चा ने लोहिया हॉस्पिटल ब्‍लॉक में कार्यरत प्रतिनियुक्ति पर नहीं गये कर्मचारियों को दिसम्‍बर 2019 माह से वेतन भुगतान न किये जाने पर आक्रोश जताया है,  उनका कहना है कि संयुक्‍त निदेशक मुख्‍यालय जिन्‍हें वेतन आ‍हरित करने के लिए अधिकृत किया गया था, उन्‍होंने वेतन आहरित करने में असमर्थता व्‍यक्‍त की है।

मोर्चा के अध्‍यक्ष देशदीपक त्रिपाठी द्वारा चिकित्‍सा अधीक्षक को लिखे पत्र में यह जानकारी देते हुए कहा गया है कि वेतन न मिलने से कर्मचारी अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहा है, ऐसी स्थिति में कर्मचारियों द्वारा 7 मार्च को कार्य बहिष्‍कार का निर्णय लिया गया है।

कर्मचारियों का कहना है कि दिसम्‍बर माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारी के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। उनका कहना है कि ऐसी स्थिति में हम लोगों के सामने कार्य बहिष्‍कार करने के अलावा कोई रास्‍ता नहीं रह गया है। कार्य बहिष्‍कार के चलते जो दिक्‍कतें आयेंगी उनकी पूरी जिम्‍मेदारी अधिकारियों की होगी।