-वर्ल्ड ट्रॉमा डे पर प्रो संदीप तिवारी ने दिलायी यातायात नियमों का पालने करने की शपथ

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व आघात दिवस (वर्ल्ड ट्रॉमा डे) पर किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर पर कार्य करने वाले चिकित्सकों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ सहित सभी कर्मियों को दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाये जाने वाले कदमों का ध्यान रखने, यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलायी गयी।
ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज प्रो संदीप तिवारी ने ट्रॉमा सेंटर परिसर में बिल्कुल सादगी भरे माहौल में इकट्ठा हुए उपस्थित कर्मियों को एक हाथ उठाकर शपथ दिलायी गयी। शपथ में कहा गया कि सभी लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे। दोपहिया वाहन सवार आगे एवं पीछे बैठे लोग हेल्मेट अवश्य लगायेंगे, चार पहिया वाहन पर बैठने वाले लोग सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करेंगे। कोई भी गाड़ी तेज रफ्तार में नहीं चलायेंगे। शराब पीकर वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करेंगे। अपना और अपने आसपास के लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे। आज जो शपथ ली है, उसकी जानकारी हम अपने घर में, अपने मित्रों को, पड़ोसियों को देंगे और उनसे अनुरोध करेंगे कि वे भी सड़क सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें। इस मौके पर प्रो समीर मिश्रा व अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।
