-एक फार्मासिस्ट की हालत गंभीर, संजय गांधी पीजीआई रेफर किया गया
-एक फिजीशियन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी कोरोना संक्रमण

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोन से सीधी जंग लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों, फार्मासिस्टों पर भी कोरोना का कहर टूट रहा है। इसके चलते आज जहां उत्तर प्रदेश में अम्बेडकर नगर में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की मौत हो गयी। इसके अलावा अम्बेडकर नगर के संयुक्त जिला चिकित्सालय के ही एक फार्मासिस्ट की हालत गंभीर होने पर उन्हें संजय गांधी पीजीआई रेफर किया गया है, यहां के चार स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित बताये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जौनपुर जिला चिकित्सालय के एक फिजीशियन को कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई है, उन्हें फिलहाल होम क्वारेंटाइन कर दिया गया है।
कोरोना का भयावह रूप दिखना जारी है। मंगलवार को अंबेडकरनगर जिले में महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस पी गौतम की दुखद मौत हो गयी। डॉ गौतम की मौत की सूचना प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए दी है।
कोरोना वायरस संक्रमण होने के बाद संजय गांधी पीजीआई लखनऊ में इलाज करा रहे 58 वर्षीय डॉ एस पी गौतम का आज दोपहर पीजीआई में निधन हो गया। इसके अतिरिक्त इसी चिकित्सालय में तैनात फार्मासिस्ट विनय कुमार त्रिपाठी की भी हालत गंभीर हो गयी है, उन्हें संजय गांधी पीजीआई रेफर कर दिया गया है। खबर है कि जिला चिकित्सालय के चार स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है।
इस बीच जौनपुर में भी जिला चिकित्सालय के फिजीशियन डॉ डीएस यादव के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। इसके बाद अस्पताल में ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है, तथा पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया जा रहा है।
जौनपुर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को डॉ. डीएस यादव का सैंपल लिया गया था। उनकी रिपोर्ट आज आयी जिसमें उन्हें कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद उन्हें घर में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे हॉस्पिटल को सेनेटाइज कराया जा रहा है, सभी सेवाएं रोक दी गई हैं। सिर्फ आकस्मिक सेवाएं जारी है। कोई भी नया मरीज नहीं देखा जाएगा। जिला अस्पताल के सभी कर्मचारियों का टेस्ट हो चुका है, सभी निगेटिव हैं। डॉ एसपी गौतम की मौत की खबर सुनकर राजधानी लखनऊ में भी चिकित्सकों, फार्मासिस्टों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों से शोक जताया है।
