Wednesday , October 11 2023

हर्बल रंगों से सूखी होली खेलकर डॉक्‍टरों ने दिया गीली होली से दूर रहने का संदेश

-पीके पैथोलॉजी में पीजीआई रोड के चिकित्‍सकों ने मनाया  होली मिलन

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना के डर के बीच पीजीआई रोड के डॉक्टर्स ने आज सोमवार को 4 बजे पी के पैथोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर हॉल में होली मिलन का आयोजन किया। डॉक्टर्स ने हर्बल रंगों के साथ होली खेली और यह संदेश दिया कि होली जरूर मनायें लेकिन गीले रंग से नहीं, साथ ही यदि किसी को सर्दी जुकाम या खाँसी हो तो वह दूरी बना कर रखे।

यह सामूहिक हर्बल होली पी जी आई रोड और आसपास के एरिया में प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर्स ने आपसी सहयोग, संवाद और भाई चारा को बढ़ाने के उद्देश्य से किया। यह आयोजन का दूसरा साल है बड़ी संख्या में युवा डॉक्टर्स जुड़े और बड़ों से आशीर्वाद लिया और समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने का संकल्प लिया।

इस होली मिलन का आयोजन डॉ पी के गुप्ता, डॉ आर सी सिंह,  अध्यक्ष नर्सिंग होम एसोसिएशन यू पी के अध्‍यक्ष डॉ आरसी सिंह, सचिव डॉ देवेश मौर्य, आयुष संघ के डॉ ओपी मिश्रा, डॉ एस सागर,  डॉ एस के राय तथा डॉ प्रियंका सिंह के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया।