Thursday , October 12 2023

डॉ विमल चंद्र अध्‍यक्ष व डॉ प्रभाकर राय महासचिव निर्वाचित

प्रांतीय होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा सेवा संघ उत्‍तर प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव सम्‍पन्‍न

  

लखनऊ। प्रांतीय होम्‍योपैथिक चिकित्‍सा सेवा संघ उत्‍तर प्रदेश के द्विवार्षिक चुनाव में डॉ विमल चंद्र कटियार (कन्‍नौज) को अध्‍यक्ष और डॉ प्रभाकर राय (लखनऊ) को महासचिव पद पर चुना गया।

 

संयोजक व पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ चंद्र गोपाल पाण्‍डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार देर रात सम्‍पन्‍न हुए इस चुनाव में डॉ हरिनंदन सिंह मौर्य (सीतापुर) उपाध्‍यक्ष, डॉ मयंक मोहन (रायबरेली) सचिव और डॉ अनिल कुमार गुप्‍ता (वाराण्‍सी) कोषाध्‍यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये हैं।

 

इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्‍य के पद पर जिन 15 सदस्‍यों को निर्वाचित घोषित किया गया है उनमें डॉ राहुल गौतम, डॉ सुरेन्‍द्र कुमार मौर्य, डॉ अजय कुमार पाल, डॉ पंकजा पाण्‍डेय, डॉ संदीप कुमार यादव, डॉ चेतना त्रिपाठी, डॉ अम्‍बरीश कुमार यादव, डॉ महेन्‍द्र त्रिपाठी, डॉ राहुल अस्‍थाना, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ भुवनेश कुमार, डॉ सूर्यदेव यादव, डॉ ज्‍योतिका सिंह, डॉ अमित कुमार और डॉ पासी ओम प्रकाश शामिल हैं।