Saturday , September 20 2025

डॉ एसएन संखवार को डॉ ताराचंद मेमोरियल अवॉर्ड

-एमसीआई के सेक्रेटरी जनरल ने किया सम्‍मानित

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एसएन संखवार को डॉ ताराचंद मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।

कानपुर स्थित जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 21-22 दिसंबर को आयोजित जेम्सकॉन-2019 में डॉ संखवार को यह अवार्ड मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल डॉ राकेश कुमार वत्‍स ने प्रदान किया। डॉ संखवार को यह पुरस्कार eminent speaker on surgical field के लिए प्रदान किया गया है।