Tuesday , March 21 2023

लखनऊ प्रवास के दौरान राज्य अतिथि होंगे डॉ. प्रणव पंड्या

नशामुक्ति संकल्प रैली में भाग लेने आ रहे हैं डॉ. पंड्या  

लखनऊ. अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री तीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के प्रमुख डॉ. प्रणव पण्ड्या 2 दिवसीय प्रवास 7 अप्रैल को लखनऊ आ रहे हैं. डॉ. पंड्या को उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य अतिथि घोषित किया है. डॉ. पंड्या 8 अप्रैल को व्यसन त्यागने का संकल्प लेने के लिए आयोजित किये जाने वाले समारोह में भाग लेने आ रहे हैं. आपको बता दें पिछले दिनों राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में नामित किये जाने के प्रस्ताव पर डॉ. पंड्या ने असहमति जतायी थी.

यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी उमानंद शर्मा ने बताया कि डॉ. पंड्या 7 अप्रैल को अपराह्न 3.30 बजे अमौसी हवाई अड्डे पहुंचेंगे जहाँ उनका स्वागत किया जायेगा. शाम 6 पूरे प्रदेश भर से आये गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे तथा मिशन की भावी योजनाओं पर मार्गदर्शन करेंगे. 8 अपैल को सुबह 9 बजे रामाबाई रैली मैदान से लगभग 20 हजार कार्यकर्ताओं द्वारा व्यसन त्यागने के लिए जन जागरण अनुशासित रैली को डॉ. पण्ड्या द्वारा झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया जायेगा.

 

उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल सांय 6 बजे रमाबाई रैली मैदान में भव्य लगभग एक लाख कार्यकर्ताओं के बीच प्रदेश के महामहिम राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा तथा कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी की उपस्थिति में व्यसन मुक्ति सामूहिक संकल्प सम्पन्न करायेगें तथा उपस्थित जनमानस को व्यसन मुक्ति विषय पर ऋषि संदेश देगें। डॉ. पंड्या 9 अप्रैल को प्रातः हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

nineteen − two =

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.