-कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारी, 31 मई से शुरू होगी ट्रेनिंग

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए जिलास्तर और उपजिलास्तर पर कार्य कर रहे डॉक्टरों और नर्सों को प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 31 मई से 2 जून तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। लखनऊ स्थित राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान और गौतम बुद्ध नगर स्थित राज्य कौशल प्रयोगशाला में आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए लखनऊ केंद्र में इसके संचालन के लिए संजय गांधी पीजीआई की बाल रोग विभाग की वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ पियाली भट्टाचार्या को नामित किया गया है। इस आशय का पत्र महानिदेशक डॉ डीएस नेगी द्वारा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक को भेजा गया है।
ज्ञात हो संभावित तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों के चपेट में आने की आशंका जतायी गयी है, इसलिए पीकू (पीडियाट्रिक इंटेसिव केयर यूनिट) और नीकू (नियोनेटल इंटेसिव केयर यूनिट) की जिलास्तर पर भी स्थापना होनी है, जिसके लिए डॉक्टरों और नर्सों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। इसीलिए लखनऊ में इसके संचालन की जिम्मेदारी बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पियाली को सौंपी गयी है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times