Wednesday , January 14 2026

डॉ अजय शंकर त्रिपाठी बनाये गये लोकबंधु चिकित्‍सालय के चिकित्‍सा अधीक्षक

-सिविल अस्‍पताल के परामर्शदाता पद से हुआ है स्‍थानांतरण

डॉ अजय शंकर त्रिपाठी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल, लखनऊ में परामर्शदाता पद पर तैनात डॉ अजय शंकर त्रिपाठी को लोकबंधु राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है।

शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोक बंधु चिकित्सालय में खाली चल रहे चिकित्सा अधीक्षक के पद पर डॉ अजय शंकर त्रिपाठी का समायोजन किया गया है, इसके साथ ही डॉ त्रिपाठी को नए पद पर कार्यभार तत्काल ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।