-धन्वन्तरि सेवा न्यास ने ऐशबाग निर्धन बस्ती में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
-आठ वर्षों से भोजन, व्हील चेयर, स्ट्रेचर उपलब्ध करा रहा है न्यास : डॉ सूर्यकान्त
सेहत टाइम्स
लखनऊ। धन्वन्तरि सेवा न्यास द्वारा लखनऊ के ऐशबाग में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, बलरामपुर चिकित्सालय, राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज, लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों के सहयोग से परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई। शिविर में मेडिसिन, नाक कान गला, श्वास रोग, हड्डी रोड, स्त्री रोग, बाल रोग, कैंसर रोग, दंत रोग से संबंधित रोगियों का परीक्षण किया गया।
धन्वन्तरि सेवा न्यास के अध्यक्ष एवं केजीएमयू रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सूर्य कान्त ने बताया कि लखनऊ एवं ग्रेटर नोएडा के विभिन्न चिकित्सालयों में आने वाले मरीजों एवं तीमारदारों के लिए भोजन व्यवस्था, व्हीलचेयर, स्ट्रेचर की व्यवस्था, रैन बसेरा की सुविधा विगत 8 वर्षों से उपलब्ध कराई जा रही है। इसी क्रम में आज लखनऊ के ऐशबाग के निर्धन बस्ती में निःशुल्क शिविर लगाया गया जिसमें लगभग 200 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।
डॉ सूर्य कान्त ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे शिविर का आयोजन माध्यम से मरीजों का उपचार एवं संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सतत होता रहेगा और सभी को आरोग्य बनाया जाएगा।
शिविर में पीएफटी (फेफड़े की कार्य क्षमता की जांच, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर की जांच निःशुल्क रूप से की गई। शिविर में धन्वन्तरि सेवा न्यास के इस निःशुल्क शिविर में तारकांत सँगवानी, विनय शर्मा, डॉ संजय गुप्ता, डॉ अरुण तिवारी, राम कृष्ण कटियार, ज्योति दीक्षित, सन्तोष पटेल, डॉ मोहन सिंह, डॉ प्रफुल्ल चौधरी उपस्थित रहे।



