Wednesday , October 11 2023

लोहिया संस्‍थान को चार सीटों पर डीएनबी पाठ्यक्रमों की मंजूरी

-इमरजेंसी मेडिसिन व न्‍यूक्लियर मेडिसिन विभाग में दो-दो सीटों पर कोर्स 2021-22 सत्र से

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया संस्‍थान में इमरजेंसी मेडिसिन और न्‍यूक्लियर मेडिसिन विभाग में दो-दो सीटों पर स्‍नातकोत्‍तर चिकित्‍सा शिक्षा डीएनबी (डिप्‍लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड) कोर्स की मंजूरी मिल गयी है। इसे वर्ष 2021-22 सत्र से शुरू किया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए संस्‍थान के प्रवक्‍ता डॉ श्रीकेश सिंह ने बताया कि लोहिया संस्‍थान उत्‍तर प्रदेश का पहला संस्‍थान है जहां इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में डीएनबी कोर्स संचालन की अनुमति मिली है। ज्ञात हो तीन वर्ष के डीएनबी कोर्स की वैल्‍यू एमडी/एमएस कोर्स के बराबर होती है। इसकी परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्‍जामिनेशंस द्वारा संचालित की जाती है जिसे बोर्ड द्वारा निर्धारित केंद्रों पर ही देना होता है।