Wednesday , October 11 2023

लोहिया संस्‍थान की इमरजेंसी का निदेशक ने किया औचक निरीक्षण, दी चेतावनी

-कैजुअल्‍टी पहुंचकर कहा, नया मरीज लिटाने से पहले हर बार होनी चाहिये बेड की सफाई

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के निदेशक प्रो एके त्रिपाठी ने आज अचानक संस्‍थान की इमरजेंसी का निरीक्षण किया, इस दौरान कैजुअल्‍टी में आने वाले मरीजों के लिए बेड की समुचित सफाई न होने को लेकर चेतावनी दी।

सोमवार को अपरान्‍ह करीब सवा तीन बजे प्रो एके त्रिपाठी अचानक अपने कार्यालय से उठकर संस्‍थान के इमरजेंसी ब्‍लॉक पहुंचे और वहां पहुंचकर मरीजों के उपचार की जानकारी ली। इस दौरान उन्‍हें एक बेड पर कुछ गंदगी दिखायी दी। इस पर उन्‍होंने वहां मौजूद मेल नर्स से जानकारी लेते हुए हिदायत दी कि एक मरीज के हटने के बाद हर बार बेड की सफाई होनी चाहिये।

देखें -लोहिया संस्‍थान की इमरजेंसी का निरीक्षण करते निदेशक प्रो एके त्रिपाठी का वीडियो

उन्‍होंने कहा कि सफाई न होने से दूसरे मरीजों में भी संक्रमण का डर रहता है। उन्‍होंने कहा कि इस बात को आप भी ध्‍यान रखिये और ट्रेनिंग के लिए आने वाली नर्सों को भी बताइये। उन्‍होंने कहा कि मैं फि‍र चेक करूंगा अगर लापरवाही हुई तो एक्‍शन लिया जायेगा।