-एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह को सौंपा अनुरोध पत्र
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ पूर्व विधानसभा से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का आग्रह किया। एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि इस संदर्भ में पत्र अध्यक्ष विवेक सिंह द्वारा आज अधिवक्ता समागम कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह को दिया गया और अनुरोध किया गया कि वे अधिवक्ताओ का आग्रह मुख्यमंत्री तक पहुचा दें। सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान भी किया गया।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने कहा कि मैं अधिवक्ता समाज का सदैव ऋणी रहूंगा। मेरे संकट के समय अधिवक्ताओं ने ही मेरी मदद की। अधिवक्ताओ के लिए मैं सदैव उपलब्ध हूं।
बार काउंसिल के सहअध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने अधिवक्ताओं की परेशानियों के बारे में बताते हुए, योगी सरकार द्वारा कराये गए चैंबरों के निर्माण के बारे में बताया।
कार्यक्रम को संरक्षक सुभाष चंद्र धसमाना, राजीव श्रीवास्तव राजा, योगेंद्र नाथ श्रीवास्तव, राकेश चौधरी ने भी संबोधित किया।
इंदिरा नगर में आयोजित इस समारोह में सभी आगन्तुकों का स्वागत एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया। उन्होंने सभी से कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाने की अपील की।
महामंत्री दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन लगातार कोरोना काल मे जनसेवा का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष ब्रह्मेन्द्र सिंह मौर्या,संयुक्त मंत्री उत्तम त्रिपाठी,वारिस अली बारी, कार्यकारिणी सदस्य रीना वर्मा, कौशलेंद्र द्विवेदी,अनिता देवी साहू,ललित मोहन मिश्रा, आलोक दीक्षित आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संरक्षक नरेंद्र सिंह,उपाध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव, उपेंद्र प्रताप सिंह, प्रमिला मिश्रा, अमित द्विवेदी, संजीव यादव बाबू, कामिनी ओझा, नदीम किदवई, संयुक्त मंत्री अनूप त्रिपाठी, रोहित शंकर श्रीवास्तव, अजित सिंह चौहान, ब्रजेश दीक्षित, अनिल यादव, जितेंद्रनाथ राय आदि मौजूद रहे।