-महर्षि विश्वविद्यालय के वार्षिक समारोह अरिहन्त-2020 का दूसरा दिन

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद एवं सांस्कृतिक समारोह अरिहन्त – 2020 में आज 24 जनवरी को 10 टीमों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय था ‘‘शिक्षा सर्वांगीण विकास हेतु अति आवश्यक‘‘ विषय के पक्ष एवं विपक्ष में प्रतिभागियों ने अति उत्साह एवं आत्मविश्वास के साथ तर्क रखा।
निर्णायक मण्डल में महिला डिग्री कॉलेज लखनऊ की डा0 रश्मि श्रीवास्तव एवं लखनऊ की प्रसिद्ध लेखिका डा0 श्वेता श्रीवास्तव थीं। बी0 बी0 ए0 यू0, बोरा इंस्टीट्यूट सहित लखनऊ सहित विभिन्न विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इसके साथ ही बालिका क्रिकेट मैच, फाइनल बैंडमिंटन, लम्बी कूद, 100मी0 एवं 200मी0 दौड़ के साथ ही विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भानु प्रताप सिंह, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 अखण्ड प्रताप सिंह, डीन छात्र कल्याण, प्रो0 नितिन कुमार चतुर्वेदी, चीफ प्रौक्टर प्रो0 सपन अस्थाना, प्रो0 सिन्धुजा मिश्रा, डॉ श्वेता द्विवेदी, सतेन्द्र कुमार, अरविन्द सक्सेना सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न गणमान्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times