Wednesday , October 11 2023

और तेज हुआ कोरोना का वार, यूपी में नये मरीजों का आंकड़ा फि‍र 6000 पार

-24 घंटों में 6193 नये मरीज मिले, 72 लोगों की मौत, 5006 हुए ठीक होकर डिस्‍चार्ज

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्तर प्रदेश पर वार और तेज हुआ है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6193 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 72 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब तक ढाई लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 3762 है। नकारात्मकता में सकारात्मकता की बात करें तो अब तक 1,90,818 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय 58,595 मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटों में 5006 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।

4 सितंबर को जारी 24 घंटों की रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में सर्वाधिक 924 मरीज नए संक्रमित लखनऊ में मिले हैं और यहां 10 लोगों की मौत हुई है, कानपुर में भी 10 लोगों की मौत हुई है लेकिन वहां नए मरीजों की संख्या 382 है। लखनऊ और कानपुर में हुई 10-10 लोगों की मौत के अतिरिक्त प्रयागराज में पांच, गोरखपुर में पांच, वाराणसी में तीन, गाजियाबाद में एक, बरेली में एक, मुरादाबाद में एक, मेरठ में 5, झांसी में दो, सहारनपुर में एक, देवरिया में एक, बाराबंकी में तीन, जौनपुर में एक, रामपुर में एक, शाहजहांपुर में दो, आजमगढ़ में एक, पीलीभीत में एक, चंदौली में एक, सीतापुर में तीन, उन्नाव में तीन, सुल्तानपुर में दो, चंदौली में एक, मिर्जापुर में एक, मैनपुरी में दो, रायबरेली में एक, अमेठी में दो, कानपुर देहात में एक और कौशांबी में एक व्यक्ति की मौत का समाचार है।

राज्‍य में 24 घंटों में मिले नए मरीजों की बात करें तो सभी 75 जिलों में नये मरीज मिले हैं, इनमें सर्वाधिक 924 लखनऊ में, कानपुर नगर में 382, प्रयागराज में 320, गोरखपुर में 346, वाराणसी में 230, गाजियाबाद में 156, गौतम बुद्ध नगर में 148, बरेली में 149, मुरादाबाद में 118, अलीगढ़ में 161, मेरठ में 118, सहारनपुर में 145, बाराबंकी में 111, अयोध्या में 108, कुशीनगर में 101, सीतापुर में 104, मुजफ्फरनगर में 101 मरीजों का पता चला है, इसके अलावा शेष जिलों में मिलने वाले नए मरीजों की संख्या प्रत्येक जिले में 100 से कम है।